Vastu Tips: इस साल दिवाली 12 नवंबर को है। दीपोत्सव का यह पर्व पांच दिनों तक चलता है। दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस दिन शुभ अवसरों पर धन की देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाती है। दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में दिवाली पूजन के अलावा कुछ नियम भी बताए गए हैं। ऐसे में झाड़ू से जुड़ी कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद फायदेमंद माना जाता है। माना जाता है कि झाड़ू को लक्ष्मी से जोड़ा जाता है। ऐसे में झाड़ू से जुड़े इन कामों को करने से आपको लक्ष्मी माता की कृपा मिल सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
आर्थिक परेशानी दूर होगी
दिवाली के दिन घर से पुराना झाडू हटा दें और नया ले आएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन झाड़ू का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो दिवाली के दिन तीन झाडू खरीदकर मंदिर में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
ये भी पढ़े: Christmas 2022: मात्र 50 रूपए में खरीदें क्रिसमस ट्री के साथ ये..
कहा जाता है कि दीपावली के दिन पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करनी चाहिए, इस सफाई के बाद झाड़ू को कहीं ऐसी जगह छिपा देना चाहिए, जहां पर किसी की नजर न पड़े। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें
माना जाता है कि झाड़ू को देवी लक्ष्मी से जोड़ा जाता है, इसलिए इसे कभी भी हिंसक रूप से फेंकना या जोर से नहीं मारना चाहिए। झाड़ू का अनादर नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि झाड़ू का अनादर करने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है। इस्तेमाल के बाद झाड़ू को कभी भी सीधा न छोड़ें। झाड़ू को हमेशा जमीन पर सीधा रखना चाहिए। झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना सबसे अच्छा माना जाता है।
अगर गलती से झाड़ू पैर में लग जाए तो क्या करें
वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियम बताए गए हैं। कई बार जाने-अनजाने में झाड़ू पर पैर पड़ जाता है, लेकिन ऐसे में तुरंत झाड़ू पर पैर रख देना चाहिए। झाड़ू पर पैर रखना लक्ष्मी का अपमान है। इससे जातक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो झाड़ू को हाथ से छूकर प्रणाम करें और मां लक्ष्मी से इस गलती के लिए क्षमा मांगें।
झाडू से संबंधित नियम
घर में कभी भी टूटी हुई झाडू का प्रयोग न करें। अगर झाड़ू टूट गई है या खराब हो गई है तो उसे तुरंत बदल दें। साथ ही, याद रखें कि शुक्रवार और गुरुवार को झाड़ू को बाहर न फेंके। साथ ही रात के समय झाड़ू को कभी भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने पर आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अगर झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखा जाए तो जीवन में कभी भी धन की हानि नहीं होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वास्तु के अनुसार झाड़ू को कभी भी अलमारी या तिजोरी के पीछे नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि भी होती है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा