Honda Hness CB350 Anniversary Edition: देश के Cruiser Bike Segment में अलग -अलग इंजन के अलावा अलग- अलग डिजाइन वाली क्रूजर बाइकों की काफी बड़ी संख्या मार्केट में मौजूद है। और इसी रेंज में से आज हम आज बात करेंगे Honda H’ness CB350 के Anniversary Edition की, जोकि अपने सेगमेंट की एक काफी पॉपुलर और साथ ही स्टाइलिश बाइक है। आपको बता दें, Honda Hness CB350 Anniversary Edition को कंपनी द्वारा हाल में मार्केट में लॉन्च किया गया है।
और इसे मार्केट में काफी अच्छी सफलता भी मिल रही है। तो अब अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक दमदार बाइक खरीदने की सोत रहे हैं, या फिर इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आज हम आपको बताते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर इसके इंजन और माइलेज के साथ- साथ इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान के बारे हर जानकारी।
ये भी पढ़े: Honda पर मिल रहे Special Offer, मात्र 3999 रुपये देकर घर ले जाएं कोई भी होंडा टू व्हीलर, जानें पूरी डिटेल
Honda Hness CB350 Anniversary Edition कीमत
अब अगर सबसे पहले बात की जाए इस बाइक की कीमत के बारे में, तो होंडा हनेस सीबी 350 एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी द्वारा इसके टॉप मॉडल के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। और इसकी शुरुआती कीमत 2,07,886 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। जोकि ऑन रोड होने पर यह कीमत 2,36,702 रुपये तक हो जाती है।
आपको बता दें, कि Honda Hness CB350 Anniversary Edition की कीमत के हिसाब से, अगर आप इस बाइक को कैश पेमेंट मोड के जरिए खरीदते हैं, तो आपके पास इसके लिए 2.36 लाख रुपये तक का बजट होना चाहिए। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 30 हजार रुपये तक की डाउन पेमेंट के साथ भी बहुत ही आसानी से इसे खरीद सकते हैं।
Honda Hness CB350 Anniversary Edition फाइनेंस प्लान
तो अब अगर आप 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदने की सोच रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे खरीद सकते हैं। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल को बताने वाले EMI कैलकुलेटर के हिसाब से, बैंक की तरफ से इस बाइक के लिए आपको 2,06,702 रुपये तक का लोन मिलेगा। और इस पर बैंक 6 प्रतिशत तक की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।
वहीं, इस लोन के मिलने के बाद आपको 30 हजार रुपये तक की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और उसके बाद आपको बैंक द्वारा निर्धारित की जाने वाली लोन चुकाने की समय अवधि के अनुसार अगले 3 साल तक हर महीने 6,288 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा।
फाइनेंस प्लान के तहत Honda Hness CB350 Anniversary Edition को खरीदने की सभी डिटेल जानने के बाद चलिए अब आपको बता देते हैं, इस बाइक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम तक की हर जानकारी के बारे में।
Honda Hness CB350 Anniversary Edition इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर सबसे पहले बात करें इस बाइक के इंजन की तो होंडा कंपनी ने इस बाइक में आपको 348.36 सीसी का इंजन दिया है। जोकि 21.07 पीएस की पावर के साथ- साथ 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है।
Honda Hness CB350 Anniversary Edition माइलेज
वहीं, अब अगर बात की जाए बाइक की माइलेज के बारे में, तो इसकी माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये बाइक आपको 45.8 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और इस माइलेज को ARAI ने भी प्रमाणित किया हुआ है।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा