Maruti Suzuki कंपनी अब जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा का सीएनजी मॉडल मार्केट लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें, मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च होने के साथ ही कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट की ऐसी इकलौती कार बन जाएगी जिसमें ग्राहकों को पेट्रोल के साथ- साथ हाइब्रिड और सीएनजी तीनों का ऑप्शन मिलता है। साथ ही आपको यह भी बता दें, कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था।
अब इस गाड़ी को मिली सफलता को बढ़ाने के लिए कंपनी Maruti Brezza का CNG Variant जल्द ही मार्केट में पेश करने जा रही है। तो अगर आप भी Maruti Brezza CNG को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए यहां आज आपको बताते हैं इस कार की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल।
ये भी पढ़े: Maruti Alto को कम दाम में खरीदने का आखिर मौका, 1 जनवरी से बढ़ जाएगे दाम
तो अगर ऐसे में आप भी अपने लिए या अपनी फैमली के लिए एक अर्फोडेबल कार को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं इस कार के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जोकि आपके बहुत काम की है। और आज Maruti Brezza CNG की Full Details में आप जानेंगे इसकी कीमत से लेकर इसके वेरिएंट और माइलेज के साथ- साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी हर डिटेल।
Maruti Brezza CNG सभी वेरिएंट
रिपोर्ट्स के हिसाब से, मारुति सुजुकी ब्रेजा में सीएनजी का ऑप्शन इसके चारों वेरिएंट्स में दिया जाएगा। जिसमें इसका बेस मॉडल LXI, साथ ही अपर बेस मॉडल VXI और इसका टॉप एंड मॉडल ZXI इसके अलावा टॉप मॉडल ZXi+ शामिल है।
Maruti Brezza CNG इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर मारुति ब्रेजा सीएनजी में दिए गए इंजन की बात की जाए तो कंपनी इस वेरिएंट में भी मौजूदा मॉडल में दिया जाने वाला यानी की 1.5 लीटर का K15C इंजन देने की तैयारी में है। और यह इंजन 102 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ- साथ 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। लेकिन वहीं, सीएनजी किट पर आने पर इसकी यह पावर 87 बीएचपी और पीक टॉर्क 121.5 एनएम का हो सकता है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर को भी इसमें आपको दिया जा सकता है।
वहीं, अब बात करें Maruti Brezza CNG के Boot Space के बारे में तो मारुति ब्रेजा में सीएनजी का सिलेंडर लगने के बाद अगर बात की जाए तो इसके बूट स्पेस में कमी का आना तय है। लेकिन अब तक लीक हुई तस्वीरों के हिसाब से, इसमें सीएनजी सिलेंडर को कुछ इस तरह से फिट किया गया है जिससे की वह कम से कम बूट स्पेस को घेरेगा।
Maruti Brezza CNG माइलेज
वहीं, मारुति ब्रेजा सीएनजी की माइलेज के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 30 किमी प्रति किलो तक होने वाली है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी माइलेज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Maruti Brezza CNG कीमत
अब अगर बात की जाए इस कार की कीमत के बारे में तो, इस गाड़ी के लॉन्च की तरह ही इसकी कीमत को लेकर भी अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने इस सीएनजी वेरिएंट को 9.30 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश कर सकती है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा