देश के Electric Car Segment में अब एक और नई इलेक्ट्रिक कार ईएएस-ई की मार्केट में एंट्री हो चुकी है। बता दें, इसे मुंबई बेस्ड ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक कंपनी ने लॉन्च किया है। साथ ही बता दें कि ये एक 2 सीटर माइक्रो ई- कार है। साथ ही इस कार की खास बात ये है कि ईएसई-ई नैनो इलेक्ट्रिक कार अपने लॉन्च होने के साथ ही इस सेगमेंट की सबसे छोटी और साथ ही सबसे कम कीमत वाली कार होने के रूप में अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करा चुकी है।
तो अगर आप भी PMV EaS E Electric Car को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए यहां आज आपको बताते हैं इस कार की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल। तो अगर ऐसे में आप भी अपने या अपने परिवार के लिए एक अर्फोडेबल कार को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं इस कार के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जोकि आपके बहुत काम की है। और आज PMV EaS E Electric Car की Full Details में आप जानेंगे इसकी कीमत से लेकर इसके वेरिएंट और माइलेज के साथ- साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी हर डिटेल।
ये भी पढ़े: मात्र 1.5 लाख में खरीदें Maruti Ertiga, इतनी बनेगी EMI
PMV Electric EaS-E कीमत
सबसे पहले अब अगर बात करें इस कार की कीमत की तो, पीएमवी ईएएस- ई को कंपनी द्वारा 4.79 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह कीमत सिर्फ शुरुआती 10,000 कस्ट्यूमर्स के लिए निर्धारिक की गई है। और संभावना है कि कंपनी 10 हजार बुकिंग के बाद इस गाड़ी की कीमत को आगे बढ़ा भी सकती है।
PMV Electric EaS-E बुकिंग डिटेल्स
अब बात की जाए बुकिंग की तो, इलेक्ट्रिक कार ईएएस-ई की बुकिंग के लिए कस्ट्यूमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से बुक कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 2 हजार रुपये तक का टोकन अमाउंट रखा है। वहीं, कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार को अब तक 6 हजार बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि इस ईवी की खास बात ये है कि, पीएमवी ईएएस ई इस देश में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक -कार होने के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2,915 एमएम तक लंबा वहीं, 1,157 एमएम तक चौड़ा और 1,600 एमएम तक ऊंचा बनाया है जिसके साथ ही 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस आपको इसमें देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार का व्हीलबेस 2,087 एमएम तक का है। ये देश की एक सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है जोकि टू -सीटर है और इसमें दो लोगों के साथ एक बच्चा बहुत ही आराम से बैठ कर यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
PMV Electric EaS-E ड्राइविंग रेंज
वहीं, अब बात की जाए इस ईवी की ड्राविंग रेंज की तो PMV EaS-E की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी से लेकर 200 किमी तक की ड्राइविंग रेंज आपको देगी। और इस कार में लगाई जाने वाली बैटरी नॉर्मल चार्ज से चार्ज करने पर मात्र 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।
PMV Electric EaS-E फीचर्स
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी द्वारा दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक ने इसमें आपको डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, एसी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा