Electric Cars की मांग भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अब अपनी नई कारों के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को भी मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। और भारत में इलेक्ट्रिक कारों की इसी मौजूदा रेंज में से एक है Tata Motors कंपनी की Tata Nexon EV Prime, जोकि इस सेगमेंट की कम बजट में आने वाली कारों की गिनती में आती है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि नेक्सन ईवी प्राइम को इसकी कम कीमत के अलावा इसके आकर्षक डिजाइन और साथ ही इसके फीचर्स और रेंज के लिए लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। तो अगर आप भी Tata Nexon EV Prime को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए यहां आज आपको बताते हैं इस कार की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में हर छोटी बड़ी संभावित डिटेल। आज Tata Nexon EV Prime की Full Details में आप जानेंगे इसकी कीमत से लेकर इसके वेरिएंट और माइलेज के साथ- साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी हर संभावित डिटेल के बारे में।
ये भी पढ़े: CNG गाड़ियों का बड़ा जखीरा लेकर भारत में लैंड हुई Maruti Suzuki! एक किलो में 27km का सफर करने…
Tata Nexon EV Prime कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें इस SUV की कीमत के बारे में तो, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम के बेस मॉडल को कंपनी ने 14.99 लाख रुपये तक की शुरूआती(एक्स शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। जोकि इसकी यह कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो जाती है।
Tata Nexon EV Prime वेरिएंट्स
वहीं, अब अगर बात करें इस ईवी के वेरिएंट्स की तो Tata Motors ने अब तक नेक्सन ईवी प्राइम के 3 वेरिएंट्स को बाजार में पेश किया है। जोकि हैं XM, XZ+, और XZ+ Lux, और साथ ही बता दें कि इसके टॉप वेरिएंट XZ+ Lux में कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए जेट एडिशन का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया गया है।
Tata Nexon EV Prime बैटरी और मोटर
अब अगर बात करें इस ईवी में दी गई बैटरी और मोटर की, तो टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में कंपनी ने आपको 30.2 kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इसके साथ ही लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर जोकि 129 पीएस की पावर और साथ ही 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Tata Nexon EV Prime बैटरी चार्जिंग ऑप्शन्स
आपको बता दें, कि टाटा मोटर्स ने इस बैटरी के साथ ही आपको दो चार्जिंग ऑप्शन दिए हैं जिसमें से पहला ऑप्शन है 3.3kW AC चार्जर, जोकि 8.5 घंटे में बैटरी को आसानी से फुल चार्ज कर देता है। तो वहीं, दूसरा ऑप्शन है 50kW DC का फास्ट चार्जर जोकि मात्र 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक बहुत ही जल्दी और आसानी से बैटरी चार्ज कर देता है।
Tata Nexon EV Prime ड्राइविंग रेंज
अब अगर बात की जाए इस ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर तो नेक्सन ईवी प्राइम की ड्राइविंग रेंज के लिए टाटा मोटर्स दावा करती है, कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 312 किमी तक की रेंज देती है। और इसकी ये रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित भी है।
Tata Nexon EV Prime फीचर्स
अब अगर इस ईवी में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको ऑटो एसी, मल्टी लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटो हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, कार कनेक्टेड टेक वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा