Ather Energy पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर, जानें गज़ब का फाइनेंस प्लान!

Date:

Share post:

Ather Energy: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Ather Energy ने दिसंबर के महीने में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स पर ग्रहकों को आकर्षक ऑफर देने की घोषणा की है। आपको बता दें इस ऑफर में ग्राहकों को स्कूटर की बैटरी पर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ- साथ एक्सचेंज स्कीम और इसके अलावा सस्ता फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि एथर एनर्जी का ये स्पेशल ऑफर केवल 31 दिसंबर 2022 तक ही मान्य है।

तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।

Ather Energy एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी प्लान

एथर एनर्जी कंपनी अपने ग्राहकों को जिन बेनिफिट्स को दिसंबर महीने में उपल्ब्ध करा रही है उसमें सबसे पहला ऑफर है एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी। आपको बता दें कि इस प्लान के तहत 31 दिसंबर तक कंपनी के इन स्कूटर्स को खरीदने वाले कस्ट्यूमर्स को कंपनी की तरफ से इन स्कूटर्स की बैटरी पर मिलने वाली 3 साल की वारंटी को मात्र 1 रुपया देकर एक साल के लिए आसानी से और भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बता दें कि इस प्लान के तहत आप अधिकतम 2 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी आसानी से हासिल कर सकते हैं और इसके बाद इस स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी कुल मिलाकर 5 साल तक की हो जाएगी।

फाइनेंस प्लान

वहीं, एथर एनर्जी के स्कूटर्स पर मिल रहा दूसरा ऑफर है फाइनेंस प्लान, जोकि कंपनी के उन कस्ट्यूमर्स के लिए जारी किया गया है, जो इस स्कूटर को एक बार में फिल पेमेंट करके इसे नहीं खरीद सकते। बता दें, कि कंपनी ने इस फाइनेंस प्लान के लिए आईडीएफसी (IDFC) बैंक के साथ अपनी साझेदारी की है। और इस फाइनेंस प्लान के तहत ग्राहक पूरे 48 महीनों के आसान फाइनेंस प्लान के जरिए इस एथर 450 एक्स और साथ ही एथर 450 प्लस को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।

वहीं, इसके अलावा फाइनेंस प्लान के साथ ही एथर एनर्जी कंपनी अपने ग्राहकों को एक्सचेंज प्लान भी उपल्ब्ध करा रही है जिसमें आप अपना कोई भी पुराना स्कूटर एक्सचेंज कर सकते हैं, और कंपनी आपको पुराना स्कूटर एक्सचेंज करने पर 4 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू बोनस उपल्ब्ध करा रही है। और इसके साथ ही ऑन स्पॉट वैल्यूएशन की सुविधा भी कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है।

फ्री चार्जिंग

एथर एनर्जी कंपनी का दिसंबर महीने का तीसरा प्लान है फ्री चार्जिंग की सुविधा। जिसमें 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी एथर 450 एक्स और एथर 450 प्लस को खरीदने वाले कस्ट्यूमर्स को दिसंबर 2023 तक पूरे देशभर में मौजूद एथर चार्जिंग ग्रिड से फ्री चार्जिंग करने का एक्सेस भी दे रही हैं। इसके साथ ही आपको बता दें, कि एथर एनर्जी पैन इंडिया में अपने 700 से भी ज्यादा एथर ग्रिड अब तक स्थापित कर चुकी है। और अपने इन स्टेशनों पर कंपनी द्वारा फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

spot_img

Related articles

इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें

1990 की एनिमेटेड सीरीज़ Popeye the Cellar Man बचपन में हम में से कई लोगों का पसंदीदा शो...

PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं

पीसीओएस को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है, यह मासिक धर्म वाली महिलाओं में...

मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप

नई दिल्ली। इस साल ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट निजी के साथ-साथ वाणिज्यिक...

iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें

Apple धीरे-धीरे iPhone 15 सीरीज की ओर बढ़ा। उनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। जहां पहले भारी जेब...