Hyundai Motors कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। और इस Hyundai Micro SUV 2023 को लॉन्च से पहले ही इसकी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। वहीं, कंपनी सूत्रों के अनुसार ये एकदम नए डिजाइन के साथ- साथ हाईटेक फीचर्स वाली एसयूवी है। और इसे कंपनी द्वारा AI3 कोडनेम दिया गया है। साथ ही बता दें कि मिली जानकार के अनुसार कंपनी द्वारा इसे 2023 Auto Expo इवेंट में पेश किया जा सकता है। और हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Hyundai Micro SUV के, स्पाइ शॉट्स को देखने से इस एसयूवी के एक्सटीरियर से लेकर इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में कुछ हद तक जानकारी हासिल हुई है। हालांकि, 2023 Hyundai Micro SUV के स्पाई शॉट्स में इस गाड़ा को पूरी तरह से कवर किया गया है। लेकिन इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल, राउंड शेप हेड लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए डिजाइन की टेल लाइट्स जैसे शानदार एक्सटीरियर को आसानी से साफ तौर पर देखा जा सकता है।
2023 Hyundai Micro SUV डायमेंशन
सबसे पहले अब अगर 2023 Hyundai Micro SUV के डायमेंशन की बात की जाए, तो ये कार कंपनी द्वारा बंद की जा चुकी हैचबैक सेंट्रो से भी काफी छोटे साइज की होने वाली है। और इस एसयूवी की लंबाई 3595 एमएम तक होगी और इसकी चौड़ाई 1595 एमएम की होगी, वहीं इसे 1575 एमएम तक उँचा बनाया गया है। और इस डायमेंशन के साथ ही इसमें 2400 एमएम का व्हीलबेस भी ग्राहकों को दिया गया है।
2023 Hyundai Micro SUV फीचर्स
अब अगर 2023 Hyundai Micro SUV के फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ, तीन ड्राइविंग मोड, 6 एयरबैग, डुअल कलर टोन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के अलावा ब्लू लिंक कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स देने वाली है।
2023 Hyundai Micro SUV इंजन
वहीं, अब अगर 2023 Hyundai Micro SUV के इंजन की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के हिसाब से, इस माइक्रो एसयूवी को कंपनी द्वारा दो इंजन के साथ ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा जा सकता है। जिसमें से इसका पहला इंजन 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जोकि 75 बीएचपी की पावर के साथ- साथ 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। और वहीं, इसका दूसरा इंजन 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जोकि 99 बीएचपी की पावर के साथ में 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इन दोनों इंजनों के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और इसके अलावा 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को भी कंपनी द्वारा इसमें दिया जा सकता है।
2023 Hyundai Micro SUV राइवल्स
अब अगर बात की जाए 2023 Hyundai Micro SUV के राइवल्स के बारे में, तो मार्केट में लॉन्च होने पर हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी का कड़ा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा पंच के साथ होगा।
Latest Post
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा