Renault December Discount: कंपनी इन तीन कार पर दे रही है बंपर ऑफर जानें सब!

Date:

Share post:

Renault December Discount: Renault India कंपनी ने साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2022 में मार्केट में अपनी मौजूदा कारों पर, अपने कस्ट्यूमर्स को आकर्षक डिस्काउंट देने का फैसला किया है। और इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। आपको बता दें जिन तीन कारों पर कंपनी ने यह डिस्काउंट ऑफर जारी किया है, उनमें Renault Kwid, Renault Triber और Renault Kiger शामिल हैं।

इसके साथ ही बता दें कि Renault December Car Discount में कंपनी द्वारा 50 हजार तक के डिस्काउंट में नकद छूट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और इसके अलावा एक्सचेंज बोनस को भी शामिल किया गया है। Renault Car Discount की मान्य तिथि 31 दिसंबर 2022 है लेकिन ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इस डिस्काउंट ऑफर को आगे के लिए भी जारी कर सकती है। डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए कि रेनॉल्ट की किस कार को खरीदने पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है।

Renault Triber दिसंबर डिस्काउंट

कंपनी अपनी जिन गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है उनमें टॉप पर है रेनॉल्ट ट्राइबर जोकि अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली एमपीवी में से एक है। और इस गाड़ी को दिसंबर के महीने में खरीदने पर कंपनी आपको इसपर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपल्ब्ध करा रही है।

और इस एमपीवी पर मिल रहे इस डिस्काउंट में आपको 15 हजार रुपये तक की नकद छूट के अलावा 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और साथ ही 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
साथ ही बता दें कि इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को इस एमपीवी पर रूरल डिस्काउंट भी उपल्ब्ध करा रही है जिसमें किसान या फिर ग्राम पंचायत के सदस्य या सरपंच बने हुए व्यक्तियों के लिए इस एमपीवी पर एक्स्ट्रा 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Harley Davidson Nightster S, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की सभी डिटेल्स

Renault Kwid दिसंबर डिस्काउंट Renault December Discount

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है रेनॉल्ट क्विड जोकि अपने सेगमेंट की एक काफी स्टाइलिश और कम बजट वाली गाड़ी है। आपको बता दें इस गाड़ी पर ग्राहकों को दिसंबर के महीने में 35 हजार रुपये तक का लाभ कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। औपको बता दें 35 हजार के इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये तक का कैश बैक डिस्काउंट है, इसके अलावा 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और साथ ही 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही बता दें कि इस डिस्काउंट के अलावा रेनॉल्ट की इस गाड़ी पर भी 5 हजार रुपये तक का रुरल बेनिफिट अपने ग्राहकों को दिया जा रहा है।

Renault Kiger दिसंबर डिस्काउंट

इस डिस्काउंट ऑफर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है रेनॉल्ट काइगर जोकि अपने सेगमेंट की एक कम कीमत वाली काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। और इस गाड़ी को इसके डिजाइन और कीमत के चलते काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दिसंबर महीने में खरीदते हैं तो इस पर कंपनी आपको 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

लेकिन आपको बता दें कि इस डिस्काउंट में ग्राहकों को कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है। इस रेनॉल्ट काइगर पर दिए जा रहे डिस्काउंट में 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। और इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। और इस कार के साथ भी कंपनी के रिलीव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत आपको 10 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

spot_img

Related articles

इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें

1990 की एनिमेटेड सीरीज़ Popeye the Cellar Man बचपन में हम में से कई लोगों का पसंदीदा शो...

PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं

पीसीओएस को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है, यह मासिक धर्म वाली महिलाओं में...

मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप

नई दिल्ली। इस साल ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट निजी के साथ-साथ वाणिज्यिक...

iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें

Apple धीरे-धीरे iPhone 15 सीरीज की ओर बढ़ा। उनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। जहां पहले भारी जेब...