Honda Two Wheeler India कंपनी ने साल 2022 के खत्म होने से पहले अपने वाहनों यानी की स्कूटर और बाइक की बिक्री को और बी ज्यादा बढ़ाने के लिए सभी ग्राहकों के लिए एक ऑफर जारी किया है। और इसे स्पेशल ऑफर ऑन योर फेवरेट होंडा टू -व्हीलर का नाम कंपनी द्वारा दिया गया है। आपको बता दें कि Honda Special Offer जो है, वह एक फाइनेंस ऑफर है जिसके अंदर कंपनी अपने सभी स्कूटरों और बाइकों पर आसान डाउन पेमेंट के साथ- साथ कम ब्याज दर और कैशबैक के अलावा जीरो प्रोसेस फीस का लाभ उपल्ब्ध करा रही है। और अगर ऐसे में आप भी अपने या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के लिे एक नया टू- व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं या फिर आप होंडा के इस ऑफर के बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल के बारे में।
Honda Special Offer कंप्लीट डिटेल
Honda Special Offer ज़ीरो डाउन पेमेंट
सबसे पहले अगर अगर बात की जाए जीरो डाउन पेमेंट ऑफर के बारे में, तो होंडा स्पेशल ऑफर में कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को अपने किसी भी बाइक या फिर स्कूटर को ईज़ी डाउन पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए शानदार फाइनेंस प्लान दे रही है। साथ ही आपको बता दें कि इसमें कंपनी ने डाउन पेमेंट का अमाउंट मात्र 3999 रुपये तय किया है।
ये भी पढ़े: PM Awas Yojana की नई लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक
Honda Special Offer ब्याज की दर
अब बात करें ब्याज दर की तो, 3999 रुपये तक की डाउन पेमेंट के साथ ही कंपनी फाइनेंस प्लान के जरिए दिए जाने वाले लोन अमाउंट पर 7.99 फीसदी तक की वार्षिक दर से ब्याज लेने का ऑफर भी अपने ग्राहकों को दे रही है।
Honda Special Offer 5 प्रतिशत कैशबैक
इसके अलावा स्पेशल फाइनेंस ऑफर के तहत लोन डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर के साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को इस फाइनेंस प्लान के साथ खरीदे जाने वाले सभी स्कूटरों और बाइकों पर पूरे 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी उपल्ब्ध करा रही है। जोकि अधिकतम 5 हजार रुपये तक है।
आपको बता दें कि, Honda Two Wheeler स्पेशल ऑफर देश के अलग -अलग राज्यों में वहां के हिसाब से अलग -अलग हो सकता है। इसलिए अगर आप भी इस ऑफर के जरिए कोई होंडा स्कूटर या बाइक खरीदना चाहते हैं, तो पहले आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर वहां से इस ऑफर की पूरी जानकारी पता कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको बताते चलें की Honda Two Wheeler India की एक काफी लंबी टू व्हीलर की रेंज इस समय मार्केट में मौजूद है। और इस रेंज में चार स्कूटर जोकि हैं होंडा एक्टिवा, होंडा डियो, होंडा ग्राजिया, होंडा क्रियोन शामिल है। वहीं, इसके अलावा कंपनी की आठ अलग- अलग बाइक भी बाजार में ग्राहकों के लिए खरीदने के लिए मौजूद हैं। और इस रेंज में दमदार माइलेज वाली कम बजट की बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम से लेकर साथ ही एडवेंचर बाइकें भी शामिल हैं।
Lates Posts:
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा