Electric Scooters और Bikes की बढ़ती मांग को देखते हुए तमाम बड़ी कंपनियों के साथ- साथ नए स्टार्टअप्स ने भी अब इस सेगमेंट में अपने टू -व्हीलर्स को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। और इसके चलते अब मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक की काफी लंबी रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुकी है। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।
आप भी अपने लिए इन स्कूटरों की बुकिंग करा सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए आपको बता देते हैं, इन स्कूटरों की रेंज से लेकर इनके फीचर्स के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जिसे जानने के बाद आपके लिए इन स्कूटरों में से पसंद करके अपने लिए खरीदने का मन बनाने में मदद मिलेगी और अपने लिए एक अच्छा स्कूटर सेलेक्ट करने में भी आपको मदद होगी।तो चलिए यहां आज हम आपको बताएंगे कम बजट में और बढ़िया रेंज देने वाले Top 3 Cheapest Electric Scooters in India की पूरी डिटेल के बारे में…
ये भी पढ़े: 76 हजार की कीमत वाला ये Hayasa Ira Electric Scooter देता है शानदार रेंज, पढ़ें कंप्लीट डिटेल
ये भी पढ़े: मात्र 65 हजार में घर ले जाए EeVe Ahava Electric Scooter, फीचर्स में Ola S1 फेल
Ujaas eZy
इस लिस्ट में सबसे पहला स्कूटर है उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जोकि इस सेगमेंट के सबसे सस्ते स्कूटरों में से ही एक है। और साथ ही बता दें कि इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Ujaas eZy कीमत
अब अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो उजास ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31,800 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए उपल्ब्ध कराया है। और बता दें, कि इसकी यह शुरूआती कीमत इसकी ऑनरोड कीमत है।
Ujaas eZy बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 48 V, 26Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक कंपनी द्वारा लगाकर दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें 250W पावर वाली मोटर को भी जोड़ा गया है। वहीं, इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर कुल 6 से 7 घंटे में आसानी से फुल चार्ज हो जाती है।
Ujaas eZy रेंज और टॉप स्पीड
इसके अलावा उजास ईजेडवाई की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है ये स्कूटर एक बार में फुल चार्जिंग मिलने के बाद आपको 60 किमी तक की राइडिंग रेंज प्रदान करता है।
Ujaas eGO LA
अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है उजास ईगो ला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जोकि इस सेगमेंट का दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और इसके दो वेरिएंट्स को कंपनी द्वारा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया हैं। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 34,880 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। जोकि टॉप वेरिएंट में जाने पर 39,880 रुपये तक हो जाती है।
Ujaas eGO LA बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक कंपनी द्वारा लगाकर दिया गया है। जिसके साथ ही 250W का इलेक्ट्रिक हब मोटर भी इसमें जोड़ा गया है। और इसे नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये कुल 6 से 7 घंटे में आसानी से फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह एक बार की फुल चार्जिंग में आपको 75 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।
Ampere V48
इस लिस्ट में एम्पीयर वी 48 तीसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जोकि अपनी कीमत के साथ ही अपने डिजाइन के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और इस स्कूटर का केवल एक ही वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है। वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 37,390 रुपये तक है।
इसके अलावा एम्पीयर वी 48 में कंपनी ने आपको 48V, 20 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इस बैटरी के साथ ही 250W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को भी इसमें जोड़ा गया है। और यह स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर 50 किमी तक की राइडिंग रेंज देने का दावा करता है।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा