पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ओर प्रदूषण को देखते हुए लोग CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के वाहनों के मुताबिक CNG वाहन थोड़े ज्यादा किफायती साबित होते हैं। वहीं, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत आम आदमी की जेब पर भारी पड़ती है।
इसी को देखते हुए भारतीय बाजार में दो गाड़ियों के CNG वर्जन उतरने वाले हैं। आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में अर्बन क्रूजर हाईरायडर और ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने वाले हैं। फिलहाल दोनो गाड़ियों में दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं जिसमें एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ टोयोटा का 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है।
टोयोटा ने ₹25,000 के टोकन अमाउंट के साथ Urban Cruider Hyryder CNG की बुकिंग्स की शुरुआत कर दी है। इच्छुक खरीदार गाड़ी को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क पर बुक कर सकते हैं। यह एसयूवी इस सेगमेंट में पहला सीएनजी संचालित मॉडल होगा। यह अपनी श्रेणी में पहला मॉडल होगा जो 3 इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर एनए पेट्रोल, मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और सीएनजी वर्जन शामिल है।
ये भी पढ़े: New Year Car Discount: बंपर बचत के साथ घर ले आए महिंद्रा की यह गाड़ियां!
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी वर्जन भी दिसंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा। सीएनजी किट को सुजुकी के 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह पावरट्रेन वर्तमान में Ertiga और XL6 CNG को पावर देती है। सीएनजी वर्जन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि CNG वर्जन में य गाड़ी 26.10km/kg का शानदार माइलेज देने का दावा करता है। वहीं, XL6 CNG MPV 26.32km/kg का माइलेज देने का दावा करती है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा