Gravton Quanta: इलेक्ट्रिक स्कूटर Buying Guide में हम आपको बताते हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइकों के बारे में जोकि कम बजट में ग्राहकों लंबी रेंज और साथ ही हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मिलते हैं। और इसी रेंज में आज हमारे पास है ग्रेवटोन मोटर्स कंपनी का इलेक्ट्रिक मोपेड ग्रेवटोन क्वांटा जोकि एक काफी स्टाइलिश डिजाइन वाला मोपेड है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए मोपेड को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन मोपेड को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।
Gravton Quanta कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें इस ग्रेवटोन क्वांटा इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत के बारे में, तो Gravton Quanta Electric Moped की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 99,000 रुपये तक है। जोकि ऑन रोड होने पर 1,04,040 रुपये तक हो जाती है।
Gravton Quanta बैटरी और मोटर
अब अगर बात की जाए इस ग्रेवटोन क्वांटा मोपेड में दी गई बैटरी के बारे में, तो कंपनी ने इसमें 3 kWh की क्षमता वाली दो लिथियम आयन बैटरी पैक ग्राहको को दिए हैं। और इसके साथ ही 3kW क्षमता वाली BLDC की इलेक्ट्रिक मोटर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि ये बैटरी मात्र 3 घंटे की चार्जिंग में ही आसानी से फुल चार्ज हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Fridge में रखे खाना को दुबारा गर्म कर खाना पड़ सकता है मंहगा, हो सकती है ये बड़ी बीमारी
Gravton Quanta रेंज और टॉप स्पीड
वहीं, ग्रेवटोन क्वांटा की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक मोपेड आपको सिंगल बैटरी पर 150 किमी और इसके अलावा डबल बैटरी पर 300 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही आपको 70 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी इसमें मिलती है।
Gravton Quanta ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
अब अगर बात करें इलेक्ट्रिक मोपेड में दिए गए ब्रेकिंग और सस्पेंशम सिस्टम की तो, इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक को लगाकर दिया गया है। और इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। वहीं, अब सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो, कंपनी ने मोपेड के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और साथ ही इसके रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम आपको लगाकर दिया है। साथ ही बता दें कि इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है।
Gravton Quanta फीचर्स
वहीं अब बात की जाए ग्रेवटोन क्वांटा में कंपनी द्वारा दिए गए फीचर्स के बारे में तो इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स आपको दिए गए हैं।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें