देश के टू- व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक -स्कूटर की मांग हाल ही के समय में काफी तेजी से बढ़ी है। और इसी बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए टू -व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अब बाजार में कम बजट में लंबी रेंज के साथ -साथ हाईटेक फीचर्स वाले शानदार स्कूटर्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। और मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की इसी रेंज में से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी YoBykes के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी Yobykes Edge की, जोकि एक कम कीमत में ग्राहकों को लंबी रेंज देने वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं। तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को काफी आसान बना सकते हैं। लेकिन अभी आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। तो चलिए जब तक आपको बिना देर किए बताते हैं, इस स्कूटर की कीमत के साथ ही इसके फीचर्स और माइलेज से जुड़ी सभी डिटेल्स। ताकि आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।
ये भी पढ़े: Vastu Tips: कर्म को सहारा देना है तो रोज करें ये पांच काम
Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
सबसे पहले अब अगर Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसे कंपनी द्वारा 49,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा गया है। साथ ही बता दें कि इस स्कूटर की यही शुरुआती कीमत ही इस Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत है।
Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और पावर
अब अगर Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को 60V, 20Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाकर दिया है। और इस बैटरी के साथ ही कंपनी द्वारा इसमें 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी दिया गया है। जोकि बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड मोटर है। साथ ही बता दें कि इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग करने पर कुल 3 से 4 घंटे में आसानी से कंप्लीट चार्ज हो जाता है।
Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड
वहीं, अब इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें, तो इसे लेकर कंपनी दावा करती है कि ये ई- स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 60 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इसके साथ ही 25 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी इससे आपको मिलती है।
Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में ग्राहकों को डिस्क ब्रेक लगाकर दिया है और इसके साथ ही इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाकर दिया गया है। साथ ही बता दें कि इसमें कंपनी द्वारा अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।
Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
वहीं, अब Yobykes Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को डिजिटल ट्रिप मीटर, डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेल लाइट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा