Prevail Wolfury Electric Scooter: देश के टू -व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पेट्रोल वाले स्कूटर्स की तरह ही काफी तेजी से बढ़ रही है। और इस रेंज में आपको कम बजट से लेकर प्रीमियम स्कूटर तक काफी आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। और इन स्कूटरों में आपको आकर्षक डिजाइन से लेकर हाइटेक फीचर्स और साथ ही लंबी रेंज भी मिलती है। और मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे ई- स्कूटर बनाने वाली कंपनी Prevail Electric के नए ई- स्कूटर Prevail Electric Wolfury की, जोकि एक काफी यूनिक डिजाइन वाला ई- स्कूटर है और अपनी कीमत के साथ- साथ अपनी रेंज के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।
Prevail Wolfury Electric Scooter कीमत
अब अगर सबसे पहले Prevail Wolfury Electric Scooter की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इस ई- स्कूटर को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ ग्राहकों के लिए बाजार में पेश किया है। और बता दें कि, यह शुरुआती कीमत ही इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।
बैटरी और मोटर
अब अगर बात करें Prevail Electric Wolfury में दिए गए बैटरी पैक और मोटर के बारे में, तो कंपनी ने इसमें आपको 110 V, 60 HZ इनपुट वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इस बैटरी के साथ ही 1000W पावर वाली मोटर को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है। वहीं, इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग करने पर इस स्कूटर की ये बैटरी मात्र 4 घंटे में ही 0 से 100 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Honda December Discount: कंपनी इन कार पर दे रही है बवाल ऑफर!
रेंज और टॉप स्पीड
वहीं, अब स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में बात करें तो स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का sye,,दावा है कि एक बार में फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 110 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही 50 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी आपको इसमें मिलती है।
ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में कंपनी ने आपको 180 एमएम वाले डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाकर दिया है। और इसके साथ ही अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है।
फीचर्स
वहीं, अब फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को टचस्क्रीन एलसीडी पैनल दिया है, जोकि एक स्मार्टफोन की तरह काम कर सकता है। और इस टचस्क्रीन पैनल के जरिए आप म्यूजिक पॉस प्ले, नेविगेशन, फोन कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्टऔर चेंज जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। और इसके अलावा चाइल्ड लॉक, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टेल लाइट एलईडी हेड लाइट, रिवर्स गियर, स्वाइपेबल बैटरी और एलईडी टर्न सिग्लन लैंप जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें