Toyota Kirloskar Motor कंपनी ने भारत में अपनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी यानी टोयोटा अर्बन क्रूजर को बंद करने के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी है। आपको बता दें, कंपनी द्वारा इस एसयूवी को 2020 में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। और लॉन्च के 2 सालों के अंदर ही इसे अब 2022 में कंपनी द्वारा बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी की ओर से टोयोटा अर्बन क्रूजर को ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्टिंग से भी हटा दिया गया था और तभी से लेकर इस एसयूवी के भारत में बंद किए जाने की ख़बरें बाजार में तेजी से फैल चुकी थी।
आपको बता दें, टोयोटा किर्लोस्कर की इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक थी। लेकिन बाद में कंपनी द्वारा कीमत बढ़ाए जाने के बाद ये SUV 9.03 लाख रुपये तक की हो चुकी थी। हालांकि, इसके साथ ही इस एसयूवी को मार्केट से हटाए जाने का एक और बड़ा कारण है, और वो है मारुति ब्रेजा जोकि इससे पहले बाजार में मौजूद थी और अब उसे नए डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च किया जा चुका है।
ये भी पढ़े: Street Food: आलू टिक्की को पछाड़ लिट्टी चोखा बना स्ट्रीट फूड बादशाह
Toyota Urban Cruiser को भारत में बंद किए जाने का कारण को बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा- कि कंपनी द्वारा इस एसयूवी को बंद करने का कारण है इसे लेकर ग्राहकों से मिला फीडबैक। इसके अलावा Toyota Kirloskar Motor की ओर से जारी ऑफिशियल बयान में कहा गया है -कि हमारी उत्पाद योजना हमें हमारे कस्ट्यूमर्स से मिले फीडबैक के आधार पर ही तय की जाती है। और अब ग्राहकों से मिले उसी फीडबैक के आधार पर कंपनी इस समय अपने नए मॉडल्स को बाजार में उतारने पर खासा फोकस कर रही है।
ये भी पढ़े: मात्र 15 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदें TVS Ronin Single Tone क्रूजर बाइक, जानें कितनी बनेगी मंथली EMI
इसके अलावा कंपनी द्वारा कहा गया है कि मार्केट को समझने के लिए हम लगातार कस्ट्यूमर्स की बदलती पसंद के आधार पर स्टडी करते रहते हैं, जिससे की हम अपने कस्ट्यूमर्स को एक बेहतर और साथ ही सस्टेंस टेक्नोलॉजी वाली कार उपलब्ध करा सकें।
इसके साथ ही मार्केट से इस कॉम्पैक्ट SUV के हटने के बाद हुई खाली जगह को लेकर कंपनी का कहना है, कि इस समय कंपनी की कारों का जो मौजूदा लाइनअप है। वो अब इस एसयूवी के खाली हुए स्पेस को भरेगा और कस्ट्यूमर्स को और भी बेहतर उत्पाद मिलेगा। साथ ही आपको बता दें, कि साल 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक यानी 2022 तक कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की लगभग 65 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स को बेचा था।
लेकिन वहीं, हाल के महीनों में इस कार की बिक्री को लेकर काफी भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके चलते अब कंपनी द्वारा ये बड़ा फैसला लिया गया है और इस कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में बंद करने का ऐलान किया गया। तो ये थी इस कॉम्पैक्ट SUV से जुड़ी खास जानकारी। ऐसे ही देश के ऑटो जगत से जुड़ी तमाम जानकारी जानने और अप टू डेट रहने लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा