देश के Streetfighter Bike Segments में अब एक और नई शानदार बाइक की एंट्री मार्केट में हुई है। और इसका नाम है जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर। साथ ही बता दें कि इसे चीन की टू -व्हीलर निर्माता कंपनी जोंटेस ने मार्केट में लॉन्च किया है। और इस बाइक के अलावा अब कंपनी भारत में अपनी पांच और नई बाइकों को बहुत ही जल्द उतारने की तैयारी में है और इसमें कंपनी की नेकेड बाइक के अलावा स्पोर्ट्स और कैफे रेसर साथ ही एडवेंचर बाइक भी शामिल है।
तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नई और शानदार बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है। लेकिन इससे खरीदने से पहलले जरूरी है आपका इस बाइक से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में जानना। तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं, इस बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल के बारे में जिससे कि आपके लिए इस बाइक को खरीदना आसान हो जाएगा। और साथ ही आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन सेलेक्ट करने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े: 76 हजार की कीमत वाला ये Hayasa Ira Electric Scooter देता है शानदार रेंज, पढ़ें कंप्लीट डिटेल
Zontes 350R Streetfighter कीमत
अब अगर बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो बता दें कि जोंटेस ने अपनी इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है और कलर वेरिएंट के हिसाब से ही बाइक की कीमत अलग -अलग तय की गई है। जिसमें से इसके ब्लू शेड थीम जोकि इस रेंज का बेस मॉडल है उसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक निर्धारित की है। वहीं, इसके ब्लैक और व्हाइट कलर थीम वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत कंपनी द्वारा 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें चीनी कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को पैन इंडिया में एक्सक्लूसिव Moto Vault डीलरशिप के जरिए ग्राहकों को बेचेगी।
Zontes 350R Streetfighter फीचर्स
वहीं, अब बात की जाए इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो जोंटेस ने इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को काफी आकर्षक डिजाइन के अवाला हाइटेक फीचर्स से भी लैस बनाया है। जिसमें कि आपको 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस कंट्रोल, फास्ट चार्जिंग वाला डुअल यूएसबी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं।
Zontes 350R Streetfighter इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को सिंगल सिलेंडर वाला 348 सीसी का इंजन उपल्ब्ध कराया है। जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। और यह इंजन 37.4 बीएचपी की पावर के साथ ही 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। और इस इंजन के साथ ही कंपनी ने आपको इसमें चार राइडिंग मोड्स का ऑप्शन भी दिया है।
Zontes 350R Streetfighter ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
वहीं, अब इस स्ट्रीटफाइटर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट व्हील में आपको 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और साथ ही इसके रियर में 265 एमएम का डिस्क ब्रेक कंपनी द्वारा दिया गया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा