Royal Enfield Shotgun 650 के बाद 450 सीसी की एक नई बाइक भारतीय बाजार में लाने जा रही है, जिसका नाम Guerrilla 450 रखा गया है। 17 जुलाई को कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च की घोसड़ा किया है। रॉयल एनफील्ड और Eicher Motors के एमडी सिद्धार्थ लाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Guerrilla 450 की सवारी करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे बाइक प्रेमियों के बीच इस बाइक को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की लॉन्च डेट सामने आई
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक का डिज़ाइन Himalayan 450 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हिमालयन की तरह इसमें भी Sherpa 450 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8000 RPM पर 39 BHP की पावर और 5500 RPM पर 40 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ऑटोमोबाइल जानकारों का मानना है की रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 का डिज़ाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट होने वाला है। हिमालयन की बात करें तो उसके सीट की ऊंचाई कम है साथ ही सस्पेंशन छोटी और ग्राउंड क्लीयरेंस कम है।
ये भी पढ़े – Best Scooty in India: भारत की टॉप 5 स्कूटी, जबरदस्त माइलेज के साथ कम कीमत
हाल के दिनों में Royal Enfield Guerrilla 450 को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Himalayan 450 से तुलना करें तो इस बाइक में काफी अंतर होने वाला है। Guerrilla 450 के दोनों तरफ 17-इंच के पहिये मिल सकते हैं, जिनमें ट्यूबलेस स्ट्रीट-ओरिएंटेड टायर होंगे। Himalayan 450 और Guerrilla 450 का सस्पेंशन सेटअप अलग-अलग है। गोरिल्ला में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलने वाला है। वहीं हिमालयन में लंबी राइडिंग के लिए Showa अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क मिलता है।
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Himalayan 450 की कीमत फिलहाल 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो की वैरिएंट और कलर के आधार पर 3 लाख रुपये तक जाती है। वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है की Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत अपेक्षाकृत सस्ती हो सकती है। इसकी कीमत 2.40 से 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कीमत 17 जुलाई को लॉन्च के बाद ही पता चल पायेगा।