भारत में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए कई लोग वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों का विकल्प चुन रहे हैं। इलेक्ट्रिक के अलावा सीएनजी से चलने वाली कारों की लोकप्रियता भी हाल ही में बढ़ रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए अलग-अलग कंपनियां सीएनजी गाड़ियों हो बाजार में ला रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के पोर्टफोलियो में कई सारी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार हैं। इस रिपोर्ट ऐसे चार अपकमिंग CNG गाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है।
Tata Nexon iCNG
Tata Nexon iCNG को इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2024 में शोकेस किया गया था। यह टाटा के पोर्टफोलियो में पांचवां सीएनजी कार मॉडल होगा। साथ ही यह भारत की पहली टर्बो पेट्रोल कार होने वाली है जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली है। डिजाइन में यह लगभग स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही होगा। साथ ही इसमें ICNG बैजिंग भी होगी। Tata Nexon iCNG कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मारुति स्विफ्ट एस-सीएनजी
फोर्थ जनरेशन की मारुति स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस कार को सीएनजी वर्जन में लाया जा रहा है। नए वर्जन मारुति स्विफ्ट एस-सीएनजी में 1,197 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 5,700 आरपीएम पर 80.4 बीएचपी की पावर और 111.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: 17 जुलाई को रॉयल एनफील्ड अपने नई बाइक से धमाका मचाने को तैयार!
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एस-सीएनजी
भारतीय बाजार में फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर अभी लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन लगाया जा रहा है कि यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी वर्जन में भी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार डिजायर एस-सीएनजी में स्विफ्ट एस-सीएनजी के इंजन का इस्तेमाल होगा। भारतीय सड़को पर स्विफ्ट डिजायर के नए वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह सेडान कार इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
हुंडई हाई-सीएनजी डुओ (Hy-CNG Duo) रेंज
Hyundai के अपकमिंग सीएनजी कार लाइनअप में लेटेस्ट मॉडल जोड़ी हाई-सीएनजी (Hy-CNG) और हाई-सीएनजी डुओ (Hy-CNG Duo) है। ‘डुओ’ शब्द का प्रयोग दो कारों के नामों के अंत में इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स की तरह इस कार में भी डुअल सिलेंडर सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है।