E-shram Card: देश के मजदूरों और कामगारों के लिए शुरू हुई E-shram योजना के बार में कुछ अहम जानकारी लेकर आ चुके हैं हम, आज जानेंगे कि क्या अपडेट किया गया है भारत सरकार और श्रम विभाग की ओर से। जैसा की आप जानते ही होंगे की कोरोना काल में भारत सरकार ने हर वर्ग को कुछ न कुछ सहायता दी थी, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी था जिसके बारे में जानकारी न होने की वजह से उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जा सका।
जी हां, हम बात कर रहे हैं गरीब और रोज कमा कर खाने वाले लोगों की, बाकी सभी की तरह इनका भी काम कोरोना में काफी प्रभावित हुआ था। इसी का हल निकालते हुए भारत सरकार ने एक बहुआयामी योजना (e-shram) की शुरुआत की, इसके अंतर्गत सभी असंगठित वर्गों के लोग आते हैं।
ये भी पढ़े: इस बड़ी वजह से Mahindra ने रिकॉल की 19,000 गाड़ियां!
पत्र: ई श्रम में, राज मिस्त्री, बुनकर, टेलर, मजदूर, लकड़हारा, धोबी, मोची, सफाई कर्मी( जो सरकारी न हों), ड्राइवर, भूमिहीन किसान आदि।
पात्रता: उपर दिए किसी भी विवरण में अगर आप आते हैं, तो आपको इसका लाभ मिल सकता है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड,बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, यदि आप अपने काम से जुड़ा कोई सर्टिफिकेट देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।
लाभ: e-shram कार्ड के बनने से सबसे बड़ा लाभ अभी तक उत्तर प्रदेश के लोगों को हुआ है, क्योंकि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-श्रम कार्ड धारकों को 1500-1500 रूपये का आर्थिक सहयोग किया है। आंकड़ों के मुताबिक इस योजना से अबतक देशभर के लगभग 30 से 40 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और इनमें भी सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश से है।
चेतावनी: अगर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं और कार्ड बन चुका है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, ऐसे में किसी भी जोखिम से बचने के लिए आप e-shram की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कार्ड सेरेंडर भी कर सकते हैं।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा