Haryanvi Dance: सुनीता बेबी, डांस जगत में एक ऐसा नाम जिसने न जाने कितने दिलों को जवां किया और आज भी इनकी धड़कन बनकर धड़क रही है। अमूमन आपने ये देखा होगा की कुछ डांसर्स होते हैं जिनके एक दो गाने चल जाते हैं, लेकिन सुनीता एकलौती ऐसी डांसिंग स्टार है जिसके सभी गानों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इस समय सुनीता बेबी का “बहु रंगीली” गाना काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये गाना 5 महीने पहले यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था।
अबतक इसे 4 हजार से भी अधिक लोगों ने देखा है और पसंद भी किया है, पूरी तरह से स्टेज पर फिल्माया गया ये गाना आपकी रूहों को जगा देगा। अक्सर ही ये देखा गया है की लोग सुनीता बेबी को स्टेज पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन जितनी प्रसिद्धि सुनीता को स्टेज पर मिलती है उतनी ही यूट्यूब पर भी मिलती है।
ये भी पढ़े: Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी के ठुमको ने मचाया बवाल, बूढ़े चाचा ने लचकाई कमरिया, देखें वीडियो
अभी जिस गाने के बारे में हम आपको बता रहे हैं ये “Sonotek Ragni” नामक चैनल पर पोस्ट किया गया है, ये काफी चल रहा है इस दमदार डांसर ने न जान कितने गानों को हिट किया है और न जाने आगे कितने होंगे। अगर आप यूट्यूब पर सर्च करते हैं सुनीता बेबी डांस वीडियो, तो आपको एक लम्बी लिस्ट देखने को मिल जाएगी, इन वीडियोस में भी सुनीता ने उतना ही बेहतर किया है, जितना की वो बाकी सब में करती हैं। आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन ये माना जाता है की सुनीता बेबी ने सपना चौधरी को देखकर अपने डांसिंग करिअर का आगाज किया था और अभी वो अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रहीं हैं,
अगर आप भी स्टेज डांसिंग को पसंद करते हैं तो कई बढ़िया-बढ़िया परफ़ॉर्मर यूट्यूब पर हैं, जो अपने जबजस्त डांस से लोगों का मनोरंजन करते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है की कोई-कोई गाने उतने नहीं चलते हैं लेकिन सुनीता बेबी जैसे डांसर अपने अदाओं से इन्हें और फेमस बना देते हैं,