नई दिल्ली: डांस और एक्टिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना चुकीं अंजली राघव ने छोटे कलाकारों को भी उड़ने के लिए काफी हौसला दिया, अंजली को देखकर कई और कलाकारों ने अपना बड़ा नाम बनाया। हरियाणा से आने वाली अंजली ने अपने दम पर लाखों दिलों में अपना स्थान बनाया है, आज भारत के कोने कोने में अंजलि के चाहने वाले मौजूद हैं और उन्हें हर वक्त अंजली के गानों का इंतजार रहता है। 2022 में अंजलि ने “मेकअप करदो” और “देशी नखरे” जैसे गानों में अंजली का जलवा देखने को मिला, इन गानों में अंजली की अदायगी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था, अंजली के गाने हमेशा ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।
अगर आप भी काफी समय से अंजली के डांस को लाइव देखने की सोच रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है, जी हां आने वाले 4 फरवरी को दिल्ली के नांगलोई में अंजली अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस देने जा रही हैं, ऐसे में आप भी इस शानदार डांस परफॉर्मेंस का हिस्सा बन सकते हैं। “Step it up” डांस अकादमी के लिए होने जा रहे इस परफॉर्मेंस में आप भी अंजली से रूबरू हो सकते हैं और इस प्रोग्राम का लुफ्त उठा सकते हैं।
आपको बता दें की इस कार्यक्रम को किशन कुमार, सौरभ, शिवम और राम शर्मा ने आयोजित किया है। जिसके प्रायोजक है ललित कुमार शर्मा “Vebsun India Company”, आशीष गोयल “The Baking Ocean Bakery” और कन्हैया प्रसाद “Sawitri Enterprises Brand Deletion Helmet। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर है समाचार नगरी, समाचार बाइट, पूर्वाचल लाइव जैसे बड़े न्यूज चैनल।
1990 में दिल्ली में जन्मी अंजली राघव ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया और छोटे मोटे ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की, लेकिन अंजली को असली पहचान हरियाणवी गाने “गिरे ये आंसू” से मिली, इस गाने ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था और फिर इसके बाद अंजली ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।
LATEST POSTS:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा