नई दिल्ली: फिल्म सिटी में स्थित न्यूज़ इंडिया चैनल के न्यूज़ एडिटर आसिफ इकबाल व रिपोर्टर गौरव मिश्रा और HR प्रियंका परासर पर न्यूज़ इंडिया की डिस्टल हैंड ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डिजिटल हेड का कहना कि आसिफ इकबाल और गौरव मिश्रा उस पर गंदी नियत रखते हैं उसका शारीरिक शोषण करते हैं और मानसिक उत्पीड़न करते हैं। इस पूरे मामले में HR प्रियंका इन दोनों को संरक्षण देती है और लड़कियों के साथ गलत काम कराने का दबाव बनाती हैं।
बता दें की न्यूज़ इंडिया में बतौर डिजिटल हेड काम कर रही saista सैफी ने सितंबर के महीने में चैनल ज्वाइन किया था। जिसके बाद से लगातार शाइसता सैफी का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर शाइस्ता सैफी ने नोएडा सेक्टर 20 के थाने में एक कंप्लेन भी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ एडिटर आसिफ इकबाल महिला पर कंप्लेंट वापस लेने का भी दबाव बना रहे हैं।
शाइस्ता सैफी ने पुलिस से की अपनी शिकायत में लिखा है, कि आसिफ इकबाल और गौरव मिश्रा शाइस्ता सैफी पर गंदी नजर रखते थे। इतना ही नहीं आसिफ इकबाल गौरव मिश्रा एचआर प्रियंका के साथ मिलकर उगाही का काम भी करते थे। Shaista Saifi ने जो इल्जाम लगाए हैं उसके मुताबिक आसिफ इकबाल लोगों से पैसे लेकर फर्जी खबरें चलाया करता है।
शाइस्ता की मानें तो आसिफ इकबाल उनको कई बार धमका चुके हैं और धमकी में उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में चैनल हेड बन जाएंगे उसके बाद जो आसिफ चाहेंगे चैनल के लोगों को वही करना पड़ेगा।
हैरानी इस बात पर हो रही है की आसिफ इकबाल पैसे लेकर फर्जी खबरें टीवी चैनल पर चलाते हैं और पैसे का हिस्सा गौरव मिश्रा और HR प्रियंका तीनों लोग बांट लेते हैं।
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ इकबाल अपनी पिछले संस्थान जी मीडिया से भी लड़कियों से छेड़छाड़ करने के मामले में निकाले जा चुके हैं। इससे साफ होता है कि आसिफ इकबाल का चरित्र किस प्रकार है।
आसिफ इकबाल, Gaurav Mishra, प्रियंका पाराशर यह 3 लोग मिलकर पत्रकारिता का नाम खराब कर रहे हैं और चैनल में लड़कियों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करवाया जा रहा है इतना ही नहीं चैनल के नाम पर खबरें दिखाने के नाम पर लाखों रुपए की उगाही इन तीनों लोगों के माध्यम से की जा रही है।
यह आरोप न्यूज़ इंडिया की डिजिटल हट रही शाइस्ता सैफी ने लगाए हैं। इससे पहले भी कई लड़कियां इस चैनल से इसी तरह भगा दी गई यही नहीं कुछ लोगों को यहां से जाति उत्पीड़न करके भी निकाला गया था जिसमें कई कैमरामैन और रिपोर्टर भी शामिल थे।