Honor Magic Vs: Honor ने फाइनली अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया। और इसे Honor Magic Vs फोल्डेबल स्मार्टफोन नाम दिया गया है। बता दें कंपनी ने इसे चीन में पेश किया है। इसके अलावा ओरिजिनल ऑनर मैजिक V से अलग यानी की इसके लेटेस्ट मॉडल को 2023 की पहली तिमाही में कंपनी द्वारा ग्लोबल मार्केट में रिलीज किए जाने की पुष्टि पहले की जा चुकी है।
इसके साथ ही कंपनी द्वारा एक इवेंट के दौरान Honor 80 Series से भी पर्दा उठा दिया गया है। तो अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट डील के साथ ही अच्छा मौका हो सकता है। तो चलिए बिना देर करें आपको बता देते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद आप अपने लिए एक अच्छे फोन को सेलेक्ट कर सकेंगे। तो चलिए आपको बता देते हैं इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Honor Magic Vs कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें इस फोन की कीमत के बारे में तो, ऑनर मैजिक Vs के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7499 युआन यानी की (करीब 85,700 रुपये) तक है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7999 युआन यानी की (करीब 91,400 रुपये) है। और इसके अलावा, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8999 युआन यानी की (करीब 1,02,000 रुपये) तक है।
यह भी पढ़ें: Hyundai December Discount: कंपनी इन कार पर दे रही है भयानक डिस्काउंट!
साथ ही बता दें कि इसके अल्टीमेट वेरिएंट को 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ 10888 युआन यानी की (करीब 1,24,500 रुपये) में खरीजा जा सकता है। वहीं, अब अगर बात की जाए इस फोन की उपल्ब्धता और इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन के बारे में तो, ऑनर मैजिक Vs के प्री-ऑर्डर चीन की मार्केट में में शुरू हो चुके हैं और कंपनी द्वारा इनकी बिक्री 30 नवंबर से शुरू की जा चुकी है। और इस फोन को स्यान के अलावा ब्लैक या फिर औरेंज कलर ऑप्शन में आप खरीद सकते हैं। वहीं, ऑनर मैजिक Vs के अल्टीमेट वेरिएंट को ब्लैक और गोल्ड कलर में भी खरीदने के लिए कंपनी द्वारा उपल्ब्ध कराया गया है।
Honor Magic Vs स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर के इस नए फोल्डेबल फोन की मोटाई 12.9 मिलीमीटर की है। और इस फोन का वज़न करीब 261 ग्राम का है। बता दें कि यह फोन ग्लास और वीगन लेदर फिनिश के साथ मार्केट में आता है। और ऑनर मैजिक Vs में यूजर्स को 7.9 इंच इंटरनल फोल्डेबल OLED डिस्प्ले कंपनी द्वारा दी गई है। और इसका रेजॉलूशन 2272 x 1984 पिक्सल का है। साथ ही इसकी डेनसिटी 381 पीपीआई है। और इसकी स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत तक है।
आपको बता दें कि डिवाइस का अल्टीमेट वेरिएंट स्टायलस इनपुट के साथ मार्केट में आता है। और कंपनी द्वारा इसकी स्टायलस एक्सेसरी को Magic-Pen नाम दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्लस जेन 1 चिपसेट कंपनी द्वारा दिया गया है। और यह प्रोसेसर क्वालकॉम के साथ ही साझेदारी में बनाए गए Dual TEE सिक्योरिटी सिस्टम के साथ मार्केट में आता है। वहीं, अब सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो, Honor Magic Vs स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MagicOS 7.0 के साथ मार्केट में आता है।
और साथ ही इस डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको दिया गया है। जिसमें 54 मेगापिक्सल का सोनी IMX800 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल तक का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो और साथ ही 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर आपको दिया गया हैं। और इसके अलावा फोन में इसकी एक्सटर्नल डिस्प्ले पर आपको 16 मेगापिक्सल तक का सेल्फी सेंसर भी कंपनी द्वारा दिया गया है। साथ ही बता दें कि इंटरनल डिस्प्ले के लिए इस फोन में फ्रंट कैमरा आपको नहीं मिलता है।
वहीं, अब बात करें कनेक्टिविटी की तो, उसके लिए ऑनर मैजिक Vs में कंपनी ने वाई-फाई 6, NFC और यूएसबी 3.1 जेन1 (टाइप-सी) पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, ड्यूल-सिम, 5G जैसे फीचर्स आपको दिए हैं। अब बात करें बैटरी की तो, Honor Magic Vs को पावर देने के लिए इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी यूजर्स को दी है। जोकि 66W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें