Nokia कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए फोन Nokia 2780 Flip को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, HMD Global का यह लेटेस्ट फीचर वाला फ्लिप फोन है। और नए नोकिया 2780 फ्लिप फोन को 4 जीबी की रैम के अलावा 5 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर और साथ ही ड्यूल स्क्रीन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि, यह नया नोकिया फोन लगभग कंपनी के पिछले Nokia 2760 Flip फोन के जैसा ही दिखता है। तो अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट डील के साथ ही अच्छा मौका हो सकता है। तो चलिए बिना देर करें आपको बता देते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद आप अपने लिए एक अच्छे फोन को सेलेक्ट कर सकेंगे। तो चलिए आपको बता देते हैं इस नए फोन की कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन्स और इसकी उपलब्धता और साथ इसके फीचर्स के बारे में सबकुछ।
ये भी पढ़े: iPhone Flip: लो भईया आ गया फोल्डिंग आईफोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
Nokia 2780 Flip स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर बात करें इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, तो कंपनी ने अपने नोकिया 2780 फ्लिप फोन में यूजर्स को 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले उपल्ब्ध कराई है। और इस फोन में बाहर की तरफ आपको 1.77 इंच की सेकंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। इस दूसरी डिस्प्ले के जरिए आप यूजर्स टाइम के साथ- साथ कॉलर आईडी और दूसरे अपडेट्स को भी देख सकते हैं। इसके अलावा नोकिया के इस नए फीचर फ्लिप फोन में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
और इसकी सेकंडरी स्क्रीन के ऊपर आपको एलईडी फ्लैश दिया गया है। साथ ही बता दें, कि यह फीचर फ्लिप फोन Clamshell डिजाइन के साथ मार्केट में आता है। इसके अलावा नए नोकिया 2780 फ्लिप फोन में यूजर्स को T9 कीबोर्ड दिया गया है। वहीं, नोकिया 2780 फ्लिप फोन को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह फोन मजबूत बिल्ड के साथ मार्केट में आता है और हर दिन के इस्तेमाल के लिए यह एक बढ़िया फोन है।
इसके अलावा Nokia 2780 Flip फीचर फोन में यूजर्स को 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर कंपनी द्वारा दिया गया है। और साथ ही हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 512 एमबी की स्टोरेज भी आपको मिल जाती है। वहीं, अब बात करें बैटरी की तो, इस डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी यूजर्स को दी गई है।
अब अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो नोकिया का यह 2780 फ्लिप फोन KaiOS 3.1 के साथ मार्केट में आता है। और इसमें रियल टाइम टेक्स्ट फीचर भी मौजूद है जिससे की यूजर्स कॉल पर बात करते वक्त भी आराम से मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा फोन में Google Maps के साथ ही YouTube और वेब ब्राउज़र जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं। साथ ही बता दें, कि यह फोन वाई-फाई और एमपी3 के अलावा एफएम रेडियो के साथ मार्केट में आता है।
Nokia 2780 Flip कीमत
वहीं, अब अगर बात की जाए इस फोन की कीमत के बारे में, तो नोकिया 2780 फ्लिप को अमेरिकी मार्केट में 80 डॉलर यानी की (करीब 6,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। और इसमें आपको कलर ऑप्शन भी मिल जाता है जोकि है रेड और ब्लू कलर। साथ ही बता दें कि इस फोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू की जा चुकी है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा