Asus कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Blizzard के साथ साझेदारी में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें, ताइवानी कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition है। जोकि ROG Phone 6 का ही लिमिटेड एडिशन है। वहीं, इस फोन के रियर पैनल पर आपको एक Hellfire Red सेमी-मैट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा ग्राहक नए लिमिटेड एडिशन आसुस के इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपने अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। और इसमें Diablo थीम के अलावा आइकन और साउंड इफेक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं।
साथ ही इस नए Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के अलावा 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां भी कंपनी द्वारा दी गई हैं। आपको बता दें, कि आसुस रोग फोन 6 को इसी साल यानी जुलाई 2022 में भारत की मार्केट में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़े: ASUS ROG Phone 6 Review: यह है दुनिया का सबसे बेहतरीन गेमिंग फोन? रिव्यु पढ़े
तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने या फिर अपने किसी खास के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट डील के साथ अच्छा मौका भी साबित हो सकता है। तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद आपके लिए एक अच्छे फोन को अपने लिए सेलेक्ट करना आसान हो जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इस नए स्मार्टफोन की कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन्स, इसकी उपलब्धता और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition डिटेल्स
आपको बता दें, कि आसुस ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 6 के स्पेशल एडिशन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा ये नया रोग फोन 6 Diablo Immortal Edition एक अलग तरह के बॉक्स में आता है जोकि Horadic Cube की तरह दिखता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition के साथ ही एक लिमिटेड-एडिशन शील्ड ब्लेसिंग ऐरो केस बंपर और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल भी आपको इसमें मिलेगा। और इस हैंडसेट को Diablo Immortal ग्राफिक्स के अलावा Aura RGB लोगो के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
वहीं, गौर करने वाली खास बात ये है, कि आसुस रोग फोन 6 और इसके साथ ही आसुस रोग फोन 6 प्रो स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। और ड्यूल-सिम को सपोर्ट वाले ये स्मार्टफोन ROG UI के साथ देखने को मिलते हैं। जोकि ऐंड्रॉयड 12 पर आधारित है। इसके अलावा इन दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुलएचडी+ (1,080×2,448 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले कंपनी द्वारा दी गई है।
और इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ का है। साथ ही इसका टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज़ का है। और इसकी स्क्रीन HDR10+ को सपोर्ट करती है। साथ ही आसुस रोग फोन 6 और रोग फोन 6 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के अलावा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU कंपनी द्वारा दिए गए हैं। और इन दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे आपको दिए गए हैं।
जिसमें से हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल तक का सोनी IMX766 प्राइमरी वहीं, 13 मेगापिक्सल तक का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और साथ ही 5 मेगापिक्सल तक का मैक्रो कैमरा आपको इसमें दिया गया हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन हैंडसेट में आपको 12 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Latest Posts:-
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें
- Anant Ambani Luxurious Cars: इतने करोड़ की कार चलाते हैं अनंत अंबानी, लग्जरी कारों का है तगड़ा कलेक्शन
- क्या आप भी तेल को रीसायकल करते हैं? पूड़ी, भाजी या किसी भी तले हुए खाने के बाद
- सर्दियों में कम पानी पीने से बच्चों में हो सकती है डिहाइड्रेशन, इन फलों से दूर करें पानी की कमी
- सर्दियों में जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? अपने आहार में करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, गठिया के लक्षणों से मिलेगी राहत
- भीगे हुए खजूर सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए एक बार में कितनी होनी चाहिए मात्रा