ZTE Libero 5G 3: ZTE कंपनी ने जापान की मार्केट में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। और नया ZTE Libero 5G 3 स्मार्टफोन कंपनी का नया फोन है। बता दें इसमें 4120mAh की बैटरी के अलावा 6.67 इंच OLED डिस्प्ले यूजर्स को दी गई है। और ये नया फोन पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च किए गए ZTE Libero 5G II का ही अपग्रेड वेरिएंट है। साथ ही बता दें कि इस नए हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर जापान की मार्केट के लिए ही कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है।
हालांकि, अभी तक नई डिवाइस की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है। तो अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट डील के साथ ही अच्छा मौका हो सकता है। तो चलिए बिना देर करें आपको बता देते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद आप अपने लिए एक अच्छे फोन को सेलेक्ट कर सकेंगे। तो चलिए आपको बता देते हैं इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
ZTE Libero 5G 3 उपल्ब्धता
अब अगर सबसे पहले बात करें इस फोन की उपल्ब्धता के बारे में, तो इस हैंडसेट की बिक्री मार्केट में कंपनी द्वारा 15 दिसंबर से शुरू की जाएगी। वहीं, अब बात करें फोन में मिलने वाले कलर ऑप्शन के बारे में तो ZTE Libero 5G III स्मार्टफोन को कंपनी ने पर्पल के अलावा व्हाइट और साथ ही ब्लैक कलर में अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़ें: Renault December Discount: कंपनी इन तीन कार पर दे रही है बंपर ऑफर जानें सब!
ZTE Libero 5G 3 स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर बात करें इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, तो ZTE Libero 5G 3 को कंपनी द्वारा फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। और इस फोन की मोटाई 9.1 मिलीमीटर की है। साथ ही इसका वज़न 207 ग्राम तक है। इसके अलावा हैंडसेट में यूजर्स को 6.67 इंच OLED डिस्प्ले कंपनी द्वारा दी गई है। और इसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ 2400 x 1080 पिक्सल का है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में बीच पर आपको पंच-होल और इसके अलावा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी द्वारा दिया गया है। आपको बता दें, हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट कंपनी द्वारा दिया गया है। इसके अलावा यह फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मार्केट में आता है। साथ ही बता दें, कि इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आसानी से आप बढ़ा सकते हैं।
आपको बता दें, ज़ेडटीई Libero 5G 3 में यूजर्स को IP57-रेटिंग डिवाइस भी दी गई है। इसके अलावा यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी है। वहीं, अब बात की जाए बैटरी बैकअप की तो इस हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें यूजर्स को 4120mAh की बैटरी कंपनी द्वारा दी गई है। साथ ही यह डिवाइस USB PD PPD चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ मार्केट में आता है।
वहीं, अब बात करें फोटोग्राफी की तो ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप कंपनी द्वारा दिया गया है। जिसमें ज़ेडटीई Libero 5G 3 में 13 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी रियर कैमरा साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। अब अगर बात की जाए कनेक्टिविटी फीचर्स की तो, इसके लिए ज़ेडटीई Libero 5G 3 में 5G, GNSS, NFC, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं।
- इस क्रीमी पालक सूप को पोपी द सेलर मैन जितना स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें
- PCOS: क्या आप पीसीओएस से पीड़ित हैं? ऐसे में कुछ बीज आपकी मदद कर सकते हैं
- मात्र 50 पैसे में 1 किलोमीटर जाएगी ये ई-रिक्शा, कीमत जान हैरान हो जाएगे आप
- iPhone में आया ये बड़ा अपडेट नहीं करने पर होगा बड़ा नुकसान, जल्दी देखें
- Health Benefits of Beans: हरी बीन्स की सब्जी खाने से होता है ये बड़ा फायदा, जल्दी देखें