भारतीय बाजार में स्कूटर अपेक्षाकृत सस्ते और चलाने में आसान होते हैं। हाल ही एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ है की, कई लोग अपनी लंबी यात्राओं के लिए बाइक के बजाय स्कूटर का उपयोग कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि भारतीय बाजार में कई सारे स्कूटर के मॉडल उपलब्ध हैं, उनमें से आपके लिए कौन सा उपयुक्त है। इस रिपोर्ट में परफॉरमेंस, माइलेज और कीमत के आधार पर हम पांच टॉप स्कूटरों के बारे में बताने वाले है।
भारत की टॉप 5 स्कूटर
Honda Activa 6G
सूची में सबसे पहले नंबर पर Honda Activa 6G है। फिलहाल यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। इस स्कूटर से एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। Honda Activa 6G का वजन 107 किलो है। कीमत की बात करें तो Activa 6G 77,711 रुपये से 84,211 रुपये (एक्स-शोरूम) के बिच में है।
TVS Ntorq
युवा पीढ़ी के बीच TVS Ntorq बेहद लोकप्रिय है। लोकप्रियता के मामले में भारतीय बाजार में TVS Ntorq दूसरे स्थान पर है। कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 40 किमी का माइलेज दे देती है। TVS Ntorq मॉडल का वजन 116 किलोग्राम है। फिलहाल इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 87,133 रुपये से 1,08,488 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़े – Tata Sierra EV: नए अवतार में लॉन्च होने जा रही, टाटा की यह नई कार
Suzuki Access
भारतीय बाजार में लोकप्रियता के मामले में तीसरे नंबर पर Suzuki Access है। बिक्री के मामले में यह स्कूटर टॉप 3 मॉडलों में शुमार है। 104 किलो वजनी यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। फिलहाल इसकी कीमत 82,247 रुपये से 93,018 रुपये (एक्स-शोरूम) के बिच है।
TVS Jupiter
भारतीय युवावों के बिच लोकप्रियता के मामले में TVS Jupiter चौथे स्थान पर है। इस स्कूटर का माइलेज 50 किमी है, कीमत की बात करे तो 76,738-91,739 रुपये है। TVS Jupiter स्कूटर का वजन 109 किलो है।
Yamaha Fascino
पॉपुलैरिटी के मामले में Yamaha का लेटेस्ट मॉडल Fascino है। यह स्कूटर भारतीय सड़को पर 50 किमी का माइलेज देने में भी सक्षम है। कीमत की बात करें तो 81,975 – 95,060 रुपये (एक्स-शोरूम) के बिच है।